जमशेदपुर।
सामाजसेवी संस्था भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के अध्यक्ष दर्श चौधरी द्वारा उपायुक्त के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदया को ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया गया है कि किसी व्यक्ति विशेष को मुआवजा एवं नौकरी देना न्यायसंगत नही है बल्कि MGM अस्पताल में जितने भी नागरिकों एवं बच्चों की मृत्यु हुई है उन सभी को उचित मुआवजा राशि एवं नौकरी उपलब्ध कराया जाये।
दर्श चौधरी ने बोला है कि MGM अस्पताल में अक्टूबर माह तक करीब 253 नागरिकों की मृत्यु हुई थी एवं MGM अस्पताल के अनुसार करीब 267 मासूम बच्चों की मृत्यु हुई थी मगर आज तक उनके परिजनों को तो कोई सहयोग प्रदान नही किया है। MGM अस्पताल में सभी गरीब एवं असहाय नागरिक ही इलाज कराने आते है फिर किसी व्यक्ति विशेष को न्याय देना एवं अन्य नागरिकों के साथ अन्याय करना बिलकुल भी संवैधानिक नही है।
दर्श चौधरी द्वारा MGM अस्पताल के चिकित्सकों की अनदेखी एवं लापरवाही की शिकायत पहले भी कई बार झारखण्ड सरकार एवं जिला प्रशासन को किया गया था मगर आज तक उसपर कोई उचित कार्यवाई नही किया गया है। यदि पहले ही उनके शिकायतों पर उचित कार्यवाई किया गया होता तो आज कई गरीब एवं असहाय नागरिक एवं बच्चे जीवित होते।
झारखण्ड सरकार द्वारा स्वर्गीय सुखदेव राम के गरीब एवं असहाय परिजनों को सहायता उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय है मगर सरकार को उन सभी लोगों की मदद करनी चाहिए जिन्होंने MGM अस्पताल में अपनों को खोया है। हमारे देश का संविधान भी सभी नागरिकों को एक समान अधिकार देता है फिर अन्य नागरिकों के साथ अन्याय करना उचित नही होगा।
Comments are closed.