पारा शिक्षको की बकाया वेतन की भुगतान को लेकर सासंद मिले सी एम से
जमशेदपुर।
सांसद विद्युत बरन महतो ने आज पारा शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान का का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।वे रांची में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग ले रहे हैं।इसी दौरान उन्होंने यह बात रखी।सांसद ने कहा इस समय कई पर्व यथा दीपावली,छठ एवं वान्दना होने वाले हैं।मुख्यमंत्री ने भी इस मामले पर अपनी सहमति व्यक्त इस सम्बन्ध में यह भी सूचना प्राप्त हुई हैं कि सायंकाल तक सभी जिला के शिक्षा विभाग में बकाया राशि की रकम का हंस्तांतरण कर दिया गया है। अपनी सहमति व्यक्त की एवं शिक्षा सचिव आराधना पटनायक इस सम्बन्ध में निर्देश दिया।इसके पश्चात सांसद श्री महतो ने आराधना पटनायक से मुलाकात की।शिक्षा सचिव ने मुख्यमंत्री के निर्देश एवम् सांसद के वार्ता के बाद सभी पारा शिक्षकों के लम्बित भुगतान का आदेश दिया।सांसद महतो ने इस त्वरित निर्णय के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं शिक्षा सचिव को साधुवाद दिया है।
Comments are closed.