जमशेदपुर ।
जिला पुलिस ने साईबर क्राईम के मामले में अन्तराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ए टी एम को ब्लॉक करके उससे पैसे निकाल लेता था और बैक में पैसा नही निकालने की ए टी एम रसीद दिखाकर वहां से पैसा ले लेता था। जिला पुलिस के अनुसार साईबर क्राईम में इस प्रकार पहला मामला है। इस गिरोह के द्रारा बीते 3 अक्टुबर को सोनारी थाना क्षेत्र से एस बी आई ए टी एम से पैसे निकाली गई थी। उसी आलोक में बिष्टुपुर के साईबार थाना में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा बिस्टुपुर के बैंक प्रबंधक रंजन गोराई मामला दर्ज कराया गया था। उसी मामले मे पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए दोनो को गिरफ्तारी की है।
इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते 3 अक्टुबर को सोनारी थाना क्षेत्र मे हुआ था। जिसमे अलग अलग एटीएम से 20 हजार और 17 हजार की निकासी की गई थी। इस मामले को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा बिस्टुपुर के बैंक प्रबंधक रंजन गोराई बिष्टुपुर थाना के साइबर थाना मे मामला दर्ज कराया गया था। उसके बाद उस एटीएम के सीसीटीवी के जॉच की गई तो कुछ संदिग्ध चेहरे देखे गए। उस चेहरे को सभी बैको को उपलब्ध करा दिया गया । उसके बाद आज दोनो को आज रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले मोहम्मद आरिफ , मोहम्मद साकीर, और मोहम्मद रहिस फरार है। सभी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
उन्होने बताया कि पकडे गए गिरोह के दो सदस्यो में एक मोहम्मद कासीम मथुरा का कोशीकला थाना क्षेत्र का रहने वाला है वह एक मदरसे मे शिक्षक का काम करता है जबकि दुसरा मोहम्मद सलीम हरियाणा के मुह जिला के पिनंगवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होने कहा कि पहले इस गिरोह के लोग अपना मोबाइल नम्बर डालकर पहले एटीएम का मुआयना करते और देखते थे किस किस एटीएम मे पवार ऑफ़ बटन एवं गार्ड मौजूद नही है फिर वैसे एटीएम के दौरा पावर सफ्लाई बाधित होने के करण ट्रान्जेक्सन फेल दिखा कर फिर कस्टमर केयर को फोनकर पेसा वापसी होने के लिए बैक को कहते थे। जो रकम एक सप्ताह के अंदर खाता मे वापस आ जाता था । इस तरह इनलोगो के गिरोह के द्रारा देश के अलग अलग कोने में एटीएम कार्ड के उपयोग से बैंक से ठगी किया करते थे।इनके पास से अलग अलगे बैको का एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है।
Comments are closed.