जमशेदपुरः।
शहर के सभी 86 बस्तियों एवं बिरसानगर को मालिकान हक दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बिरसा सेवा दल एवं बस्ती बचाओ समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमैन कुंजल लकड़ा एवं संयोजक मुन्ना भट्ट के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मुन्ना भट्ट ने बताया कि 86 बस्ती के लोगों को लगातार राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा छला जा रहा है. सात लाख की आबादी के साथ जिले के जनप्रतिनिधि धोखा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस बस्ती के लोगों ने राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास को पांच- पांच बार विधानसभा पहुंचाया इस विश्वास के साथ कि सत्ता के शिखरक पर पहुंचने के बाद वे इन बस्तीवासियों को मालिकाना हक दिलाने में सहयोग करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री ठीक इसके विपरीत टाटा घराने को लाभ नपहुंचाने को लेकर बस्तियों को उजड़वाने में लग गए. उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि बिरसानगर समेत सभी 86 बस्तियों को मालिकाना हक अथवा सरकारी लाज दिए जाने की मांग की. इस दौरान पुरेन्द्र नारायण सिंह, शशि कुमार, पीएन गोप, सत्येन्द्र सिंह, एसके राय, राधे यादव, छेटू लोहार, बलविंदर सिंह, गौतम घोष, जेके मजुमदार, रामदास सोरेन, चंचल लकड़ा, जोबारानी बास्के एसआरए रिजवी छब्बन, अंबुज ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे.
