जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. ग्यारसी देवी-बनारसी लाल जी गुप्ता के पुण्य स्मृति में आयोजित 502वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हो गया, इससे पूर्व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी ने नेत्र रोगियों के आंखों की अंतिम जांच किया, जिसके पश्चात ऑपरेशन कराये सभी नेत्र रोगियों को आवश्यक चश्मा व डेढ़ महीने की दवा प्रदान की गयी। रेड क्रॉस कार्यकर्ता समाजसेवी श्री सांवरलाल शर्मा, प्रमोद कुमार ने नेत्र रोगियों को काला चश्मा पहनाया तथा दवा प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का अगला नेत्र शिविर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के संयोजन में समाजसेवी एवं रोटेरियन प्रीति गोयल-दीपक गोयल द्वारा 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया जायेगा। 17 मार्च को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया जायेगा।
Comments are closed.