जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने भारत सरकार ने जो लक्ष्य रखा है 2025 तक हमें TB मुक्त भारत बनाना है उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि TB मुक्त भारत तब तक नहीं सकेगा जब तक जन भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो देश के हर एक नागरिक को यह सूचना मिले की आखिर TB किन कारणों से होता है और इसका इलाज बेहतर तरीके से भी होता है और टीवी के मरीज बेहतर तरीके से जीवन यापन कर सकते हैं बस एक समय से पहले दवाई लेना होगा और बार-बार देखभाल करने के भी सख्त जरूरत है उपायुक्त अमित कुमार ने ग्रामीण स्तर से भी सैयां दीदी और एनम के माध्यम से भी तमाम सूचनाएं गांव तक पहुंचाएं है और अच्छे से देखभाल हो सके इसके लिए सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चल रही है लेकिन इस प्रति हमारे प्रतिबंधित जाहिर हो और भारत सरकार हो या राज्य सरकार 2025 तक जो लक्ष्य रखा गया है उसे हम हर हाल में पोलियो को जिस तरह भारत से खत्म किए हैं इसे भी हम खत्म करेंगे ताकि TB मुक्त भारत बना सकें और इस अभियान को मीडिया के सहयोग से भी इसे प्रचार करें ताकि हर गांव तक इस योजना के बारे में पता चले
यदि कोई टीवी का मरीज है जो सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि व्हाट TB का नोटिफिकेशन नहीं कराता यदि कोई टीवी का मरीज है वह अपना बीमारी छुपाता है और अपना इलाज करते हैं और छुपाने के कारण स्वास्थ्य विभाग को नहीं पता चलता नहीं पता चलता ऐसे अस्पताल जो प्राइवेट हो या सरकारी अस्पताल हो यदि बलगम की जांच में पाया जाता हो तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें और उनका इलाज हम भी गुप्त रखेंगे और सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब TB के जो मरीज है बेहतर आहार मिल सके बेहतर खानपान के लिए ₹500 हर महीने सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी
Comments are closed.