जमशेदपुर।
श्री रघुवर दास ने सूर्य मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने शिशु एवं मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने पर जोर दिया है, यह स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से भी स्पष्ट है। हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली एवं पानी की समस्या को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होनें पत्रकारों से कहा कि हमारी सरकार ने 20 हजार शिक्षकों की बहाली कर ली है तथा 18 हजार शिक्षकों को नियुक्त करने जा रही है जिससे कि शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि गरीबी, कुपोषण, अशिक्षा हमें विरासत में मिला है जिसे हम दूर करने का प्रयत्न कर रहें हैं। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से अपील किया कि आप देश के चैथे स्तम्भ के रुप में कार्य करतें हैं आप हमारी आलोचना जरुर करें पर जो कार्य धरातल पर किया जा रहा है उसे भी सामने लाएं और लोगों को जागरुक करें।
Comments are closed.