बीजेएनएन व्यूरों ,रांची,01 मार्च
दुमका के रामगढ़ थाना पुलिस की बुद्धिमता पर मजिस्ट्रेट भड़क गए। जमकर
फटकार लगाई। क्रोध लाजमी था। हुआ यूं कि रामगढ़ पुलिस ने चोरी के दो
आरोपियों को बकरी समेत कोर्ट में पेश कर दिया। यह देख मामले की सुनवाई कर
रहे दंडाधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने रामगढ़ पुलिस की जमकर खिंचाई की।
कहा- सिर्फ बकरी ही क्यों जब्त वाहन को भी कोर्ट में लाते। रामगढ़ पुलिस
ने गुरुवार को चोरी हुए बकरी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
बुधवार शाम में ग्रामीमों ने छोटू चटर्जी तथा विश्वजीत दास को पुलिस के
हवाले किया था। चोरी में इस्तेमाल लायी गयी मैजिक वाहन को भी पुलिस ने
जब्त कर लिया था। पुलिस ने गुरुवार को छोटू तथा विश्वजीत को बकरी के साथ
न्यायालय में प्रस्तुत किया। बकरी को न्यायालय में प्रस्तुत करने पर
दंडाधिकारी ने चौकीदार को कड़ी फटकार लगायी।
Prev Post
Next Post
Comments are closed.