चाईबासा।
चक्रधरपुर प्रखंड के हातनाटोडांग पंचायत के मागुरदा गांव के माहुलडीह टोला में दिनांक बीते गुरुवार को रात्रि 12:00 बजे करीब 20 हाथियों का झुंड आकर पूरा गांव को तवाह कर दिया रात भर हाथियों द्वारा गांव में ताडंब किया गया। इस दरमियान वीरेन कुई कोलाय गागराई एवं जगन्नाथ गगराई का घर को तोड़ दिया गया एवं घर में रखा हुआ चावल दान हाथियों द्वारा का कर बर्बाद कर दिया गांव में केला की गाछ को भी बर्बाद कर दिया गया है अभी पीड़ित परिवारों को दहशत का माहौल है घर में खाने के लिए अनाज भी नहीं है आज सूचना मिलते ही आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी राम लाल मुंडा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों का हाल चाल पूछे एवं तत्काल वन विभाग के पदाधिकारियों को टेलीफोन के माध्यम से सूचना दिए एवं अधिकारियों द्वारा कारवाई करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर गांव के काफी लोग मौजूद थे।
Comments are closed.