चक्रधरपुर।
रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर ग्राम hatiya मैं मंगलवार रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ajsu पार्टी के विधानसभा प्रभारी राम लाल मुंडा उपस्थित थे इस अवसर पर उन्होंने अपना विचार को रखते हुए कहा कि झारखंड में कला और संस्कृति को हमेशा हम सभी लोग मिलकर बचाना है आज कला और संस्कृति धीरे धीरे लुप्त होते जा रहा है इसको आगे बढ़ाने के लिए आज हम सभी को प्रयास हो रहा है आज गांव कलाकारों की कमी नहीं है उनको एक अच्छे मंच की जरूरत है आज जिस प्रकार से इस गांव में नौजवानों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा मैं आप लोगों के बीच में कहना चाहता हूं कि अगले बारस इसे और ज्यादा प्रयास कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से इस पंचायत के मुखिया कनेक्टर प्रधान पूर्व वार्ड सदस्य सीमा सामान रघुनंदन प्रधान कमेटी के अध्यक्ष संजय प्रधान सचिव राकेश बोदरा राम लाल bodra बड़ा संजय प्रधान सुकलाल प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर महतो सुमित महा तो और दूर दराज से हजारों दर्शन कार्यक्रम का लुफ्त उठाया
Prev Post
Next Post
Comments are closed.