सांसद गिलुआ ने की अध्यक्षता
चाईबासा।
पश्चिमी सिंहभूम जिले की विकास योजनाओं के दिशा की बैठक सांसद गिलुवा की अध्यक्षता में विधायक जोबा मांझी ,विधायक दीपक बिरुआ, दशरथ गगराई , गीता कोडा निरल पूर्ती , शशिभूषण सामड प्रखण्ड प्रमुख ने योजनाओं का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की ।मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.