चक्रधरपुर।
झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा ली गई इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में चक्रधरपुर प्रखंड के सुकरुडीह गांव निवासी मजदूर रमेश महतो के बेटी संजू महतो ने 77 प्रतिशत (385) अंक हासिल कर पश्चिम सिंहभूम जिले में पहला स्थान प्राप्त की. संजू ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से सफलता हासिल की है. आर्थिक रुप से कमजोर और बेहद गरीब परिवार की लड़की संजू के लिए पढ़ाई का खर्च वहन करना उसके माता-पिता के लिए मुश्किल हो रहा था. संजू के पिता रमेश महतो ईंट भट्टा मैं मजदूरी का काम करते हैं. उनकी स्थिति को देखते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में संजू का नामांकन कराया गया. स्कूल में सारी सुविधाएं मिली. संजू को हिंदी में 68 इतिहास मे 80. राजनीतिक शास्त्र में 73. भूगोल में 83. कुडमाली मे 80 अंक प्राप्त हुए हैं. संजू अपनी आगे की पढ़ाई भूगोल विषय में करना चाहती है. संजू जिला टॉपर होने के बावजूद वह भविष्य में चिंता सत्ता रही है. संजू अपने शहर का नाम रोशन किया है. संजू को आगे की पढ़ाई के लिए मदद करने की जरूरत है.
Comments are closed.