,तीन सड़कों का निर्माण जनवरी माह में होगा शुरू रांची में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मुलाकात कर पत्र सौंपे भाजपा जिलाध्यक्ष नंदी
चाईबासा।
शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र नन्दी ने रांची में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मुलाकात कर तीन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति देने की मांग की साथ ही सड़कों के निर्माण से संबंधित एक पत्र भी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को सौंपा। जिसमें सदर प्रखंड के नरसंडा से सोमापंचो तक सड़क निर्माण 7 किलोमीटर ,जगन्नाथपुर प्रखंड के बड़ा नंदा से डांगवापोसी 12 किलोमीटर सड़क निर्माण ।
झींकपानी प्रखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज से कितावासा तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग शामिल है।भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद ने बताया कि सभी सड़कों के निर्माण की दिशा में मंत्री का आश्वासन मिला है जनवरी माह तक सड़क निर्माण की स्वीकृति देने की बात मंत्री ने कही है इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नदी से विभिन्न प्रकार की चल रही विकास योजनाओं के बारे में विशेषकर ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं के संबंध में जिला अध्यक्ष जानकारी लिए मंत्री नीलकण्ठ सिंह मुंडा ने ली। भाजपा जिला अध्यक्ष से कहा कि आपके जिले में चल रही विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं का आप निगरानी करें ।कहीँ भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना या शिकायत मिलती है तो उन्हें सीधे सूचना दे। साथ ही सरकार की और से संचालित अन्य योजनाओं पर भी निगरानी रखे ताकि लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिले। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री चुम्बरू चाटोम्बा,युवा मोर्चा के महामंत्री विक्की शर्मा व कोषाध्यक्ष संजय अखाड़ा शामिल थे।
Comments are closed.