चक्रधरपुर।
चाईबासा में भाजपा का नया कार्यालय भवन का भूमि पूजन समारोह आगामी 9 दिसम्बर को होगा ।समारोह में बतौर मुख्याथिति के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुआ होंगे। समारोह जिला अध्यक्ष दिनेश नन्दी की अध्क्षयता में होगा । समारोह में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी भी शिरकत करेंगे।
भूमिपूजन समारोह में पार्टी के जिला पदाधिकारी ।मंच मोर्चा के पदाधिकारी समेत पार्टी के पूर्व विधायक गण, पूर्व सांसद समेत प्रखण्ड अध्यक्ष समेत पूरी टीम को आमंत्रित की गई है
भूमिपूजन समारोह दिन के 1:30 बजे शुरू होगी। जिला अध्यक्ष दिनेश नन्दी ने पार्टी जनो को दिन के 12 बजे भूमिपूजन समारोह में पहुंचने की अपील किये है भूमिपूजन पण्डित प्रमोद पांडेय व निरंजन शर्मा के द्वारा की जाएगी। भूमि पूजन समारोह की तैयारी को ले पार्टी के कार्यालय में जिला अध्यक्ष की अध्क्षयता में बैठक हुई।जिसमें जिला उपाध्यक्ष शेषनारायण लाल,जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता अभिषेक सिंकू,मंत्री नारायण पाडिया, जिला परिषद सानगी बानरा,सांसद प्रतिनिधि हरेकृषणा प्रधान,जिला कोषाध्यक्ष संजय अखाड़ा आदि मौजुद थे।।
Comments are closed.