राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनों को पहुंचाने के लिए लिया गया निर्णय
चाईबासा ।
भारतीय जनता पार्टी अनुसुचित जाति मोर्चा की जिला कार्य समिती की बैठक बुधवार को जिला परिषदन में आयोजित की गई है. उक्त बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक राज्य व जिले के हर अंतिम वेक्ती तक राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चल रही लाभ कारी योजना को पहुंचाने का निर्णय लिया गया. साथ ही अनुसूचित जजाति मोर्चा को मजबूत करने के लिए भी रणनिति बनाई गयी.इस मौके पर बैठक में उपस्थिति मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने बातों और सुझाव को रखा. बैठक में जिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्य समिति के सभी सदस्य व मंडल अध्यक्षों भी शामिल हुए थे. मौके पर मोर्चा के जिला प्रभारी सह मजदुर नेता रामा पाण्डेय, मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय पाशवान, जिला महामंत्री शंभु पासवान, किशोर प्रसाद, दिपक पासवान, चमरू चातोम्बा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा प्रताप कतियार, अजजाति मोर्चा सारंडा क्षेत्र के अध्यक्ष रितेश प्रसाद, जगन्नाथपुर प्रखंड़ अध्यक्ष संतोष पान, नोवामुण्डी प्रखंड़ अध्यक्ष किशोर राम आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.