चाईबासा।
कांग्रेस भवन चाईबासा में बिरसा मुण्डा के शहादत दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि समर्पित की । इसके उपरांत बिरसा मुण्डा के कृत्य पर चर्चा की गई । चर्चा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि बिरसा मुण्डा जल , जंगल , जमीन के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए । ब्रिटिश हुकूमत ने षडयंत्र कर मारा । लेकिन उनके उलगुलान के कारण ही अंग्रेजो को जमीन के लिए छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 में बनाया गया । कांग्रेसजन पिछले वर्ष 9 जून को गोईलकेरा प्रखण्ड के कुई ड़ा गाँव में प्रतिष्ठित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीएनटी/एसपीटी एक्ट के भाजपा सरकार द्वारा संशोधन को निरस्त करने तक लड़ने का शपथ लिया था । जो कांग्रेसजन निरंतर सभी प्रखण्ड के गाँव में और बाजार में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है । शहादत दिवस के अवसर पर जिला वरीय उपाध्यक्ष राहुल आदित्य , जिला सचिव त्रिशानु राय , उद्योग व व्यवसाय प्रकोष्ट चैयरमैन राधा मोहन बनर्जी , शिक्षा विभाग चैयरमैन सनातन बिरुवा , जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सामड , कार्यालय सचिव शैली शैलेन्द्र सिंकु , प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश सवैयाँ , नगर अध्यक्ष सुनित शर्मा , बामिया बारी , नीरज कुमार झा , गौतम हुई ,संतोष खलखो , अविनाश कोड़ा , संदीप सन्नी देवगम , सुशील कुमार दास व अन्य शामिल थे ।
Prev Post
Comments are closed.