चाईबासा-बिरसा मुण्डा के शहादत दिवस को कांग्रेसियों ने मनाया शपथ दिवस के रुप में

88

चाईबासा।
कांग्रेस भवन चाईबासा में बिरसा मुण्डा के शहादत दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि समर्पित की । इसके उपरांत बिरसा मुण्डा के कृत्य पर चर्चा की गई । चर्चा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि बिरसा मुण्डा जल , जंगल , जमीन के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए । ब्रिटिश हुकूमत ने षडयंत्र कर मारा । लेकिन उनके उलगुलान के कारण ही अंग्रेजो को जमीन के लिए छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 में बनाया गया । कांग्रेसजन पिछले वर्ष 9 जून को गोईलकेरा प्रखण्ड के कुई ड़ा गाँव में प्रतिष्ठित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीएनटी/एसपीटी एक्ट के भाजपा सरकार द्वारा संशोधन को निरस्त करने तक लड़ने का शपथ लिया था । जो कांग्रेसजन निरंतर सभी प्रखण्ड के गाँव में और बाजार में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है । शहादत दिवस के अवसर पर जिला वरीय उपाध्यक्ष राहुल आदित्य , जिला सचिव त्रिशानु राय , उद्योग व व्यवसाय प्रकोष्ट चैयरमैन राधा मोहन बनर्जी , शिक्षा विभाग चैयरमैन सनातन बिरुवा , जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सामड , कार्यालय सचिव शैली शैलेन्द्र सिंकु , प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश सवैयाँ , नगर अध्यक्ष सुनित शर्मा , बामिया बारी , नीरज कुमार झा , गौतम हुई ,संतोष खलखो , अविनाश कोड़ा , संदीप सन्नी देवगम , सुशील कुमार दास व अन्य शामिल थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More