चाईबासा-दिसंबर तक राज्य से उग्रवाद व नक्सलवाद का होगा खात्माःमुख्य सचिव

101

कोल्हान प्रमंडल पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले के सारंड़ा में तीन घंटों तक रहा राज्य सरकार का काफिला
प्रगति निरिक्षण एवं समीक्षा को लेकर एक घंटें तक हुई मंथन

चाईबासा ।

फसारण्डा के रोवाम में फोकस एरिया विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ राज्य के मुख्य सचिव राजवाला वर्मा ने कही कि मुझे गर्व है की मैं झारखंण्डी हुॅं.यहां के लोग काफी अच्छे है. साथ ही भी कहा गया की राज्य की जनता व सारंण्डा के लोगों जीस तरह अब सहयोग करते आये है इसी तरह का सहयोग मिलता रहा तो राज्य दिसंबर तक पूर्ण रूप से उग्रवाद नक्सलबाद से मुक्त हो जायेगा.आज जीस तरह राज्य कू डीजीपी डीके पाण्डेय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्य कर रहे है वे प्रसंसनिय है.सरकार पठन पाठन को बेहतर करने की दिशा में भी शिक्षा विभाग पर कार्य कर रही है,जिसका परिणाम शीघ्र देखने को मिलेगा. साथ ही साथ यह भी कहा गया की गांव की सरकार ग्राम सभा होती है और गांव कि सरकार को मजबूत बनाने की जरूरत है.गांव की सरकार को ग्राम सभा कर योजनाओं का सृजन करें ताकी विभाग के पदाधिकारी कार्य के प्रति परेशान रहें तब ही विकास नजर आयेगी और ग्रामिणों को रोजगार भी मिलेगा. यह भी कहा गया की यहां की जनता भोली भाली है.ग्रामीण अपने अधिकार पाने के लिए बोलना सिखें तथा अधिकार से योजनाओं का लाभ मांगें. फोकस एरिया के तहत प्रत्येक परिवार के लोगों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य भी र्निधारित किया गया. वहीं यह भी कहा गया की पंचायत के मुखिया अपने अपने पंचायत में ग्रामसभा का बैठक कर विभिन्न समितियां की गठन करें,इस कार्य के लिए मुखिया पीछे न रहें अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी.बाद में फोकस एरिया विकास कार्यक्रम के तहत प्रगति निरीक्षण एवं समीक्षा कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजवाला वर्मा तीन घंटे तक सारंण्डा के रोवाम में रही.ग्रामीणों के साथ रूबरू होने के बाद करिब एक घंटे तक जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ योजनाओं को लेकर बंद कमरे मे समीक्षा बैठक की गई. ज्ञांत हो की कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम जिलें के चाईबासा मुख्यालय के अधिनस्त पड़ने वाली सारंण्डा के मनोहरपुर प्रखंड़ के रोवाम में रविवार को जिला प्रसाशन द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए फोकस एरिया विकास कार्यक्रम सह प्रगति निरिक्षण एवं समीक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई थी.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्य सचिव राज वाला वर्मा, अपर पुलिस निदेशक आर के मल्लिक, व राज्य के आपदा प्रबंधन सचिव व अन्य सचिव तथा उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी अनिश गुप्ता,सीरपीएफ के कमांण्डेट एच खान,अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे.
ग्रामिणों की सहयोग के लिए जिला प्रशासन सदैव तैयारःडीसी
मनोहरपुर प्रखंड़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रोवाम में लगे जिला प्रशासन के फोकस एरिया विकास कार्यक्रम कां संचालन करते हुए उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा की क्षेत्र की जनता का सहयोग के लिए व विकास कार्य करने को लेकर हमेशा जिला प्रशासन तैयार है. वही एसपी अनिश गुप्ता भी कहा की जिला पुलिस क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं करेगी,आप पुलिस को सहयोग करें किसी तरह की कोई शिकायत हो सिधे सुचना दें तुरंत कार्रवाई होगी.
रोवाम में लगे स्टाल
जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के विभिन्न विभाग के द्वारा स्टाल लगाया गया,उक्त स्टाॅल का निरिक्षण भी मुख्य सचिव राजवाला वर्मा के द्वारा किया गया.
शौच मुक्त बनाने को लेकर रोवाम सृश्र्टि ने चलाया जागरूकता अभीयानः सृश्र्टि संस्था के प्रकाश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सारंण्डा के रोवाम में खुले में शौच ना करें और अपने घरों में शौचाल्य बनाने के नुकड़ नाटक के जरियें ग्रामिणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More