चाईबासा।
शनिवार को मंझारी व तान्तनगर प्रखण्ड में प्रधानमन्त्री आवास गृह प्रवेश समारोह का आयोजन हुआ।इस अवसर पर डीडीसी चाईबासा व जिला भाजपा अध्यक्ष के अलावे स्थानीय पँचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए ।मुख्याथिति श्री गिलुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सही मायने में केंद्र की मोदी सरकार की महत्वकाँक्षी योजना है बेघरों को घर मिल रहा है साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत ही लोगो को गैस समेत चूल्हा का भी वितरण हो रहा है ।मुख्य अथिति श्री गिलुआ ने मौजूद पडसाधिकारियों से कहा कि जरूरत मन्दो को नई निश्चित रूप से लाभ मिले यही लक्ष्य होना चाहिए।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश नन्दी ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजना का लाभ लोगो को मिल रहा है ।इस अवसर पर बीजेपी नेता चुमरु चाटोम्बा समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।
Prev Post
Comments are closed.