चाईबासा-तांतनगर प्रखण्ड में कांग्रेस का धिक्कार सभा का आयोजन

78
AD POST

 

AD POST

चाईबासा(तांतनगर)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत के निर्देशानुसार तांतनगर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के तत्वधान में प्रखण्ड कार्यालय में धिक्कार सभा का आयोजन किया गया।
जिला कांग्रेस की ओर से मनोनीत पर्येवेक्षक सह कांग्रेस जिला सचिव त्रिशानु राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आज राज्य की भाजपा सरकार आम आदमी विरोधी हो गया है । जब से सत्ता में भाजपा सरकार आई है तब से राज्य में अमन चैन खतरे में पड़ गया है । अफवाह फैलाकर मुख्यमंत्री के गृह जिला मे निर्दोष लोगों की जान ली जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है । आये दिन लूट मार हत्याएं , दुष्कर्म हो रही है चारो ओर भय का माहौल व्याप्त है। प्रदेश की रघुवर सरकार सी एन टी/ एस पी टी एक्ट में संशोधन कर बड़े -बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाना चाहती है और गरीब आदिवासियों की खेती योग्य जमीन को छीन कर कॉर्पोरेट घरानों को सौंपना चाहती है । यहाँ पर स्थानीय निति के नाम पर लोगों को बरगलाया जा रहा है यह सरकार ऐसी स्थानीय निति बनाया है जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलने को नही है यह सरकार सिर्फ और सिर्फ धोखा दे रही है ऐसी सरकार पर धिक्कार है। सभा का संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष शीतल कुमार पुरती व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष दीनबन्धु बोयपाई ने किया साथ ही धिक्कार सभा को अमर सिंह कुंकल , सुरज गागराई , माँझी कुंकल , मोटय गोप ,चम्पेश गोप , जकरिया बोदरा , घनश्याम पुरती , नाजिर आलड़ा ,आलोक बिरुली , संजय गोप , बिरसिंह सामड व अन्य ने भी संबोधित किया । इसके उपरांत शिष्टमंडल ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More