चाईबासा।
रविवार को कुसूमकुंज मोड़ में स्थित उत्कलमणि विद्या मंदिर ओड़िया उच्च विद्यालय परिसर में उत्कल सम्मिलनी पश्चिमी सिंहभूण के ओड़िया शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक जिलाध्यक्ष सरोज प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्कल सम्मिलनी के केंद्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आदित्य कुमार पात्र उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए श्री पात्र ने कहा कि मातृभाषा ओड़िया के शिक्षक अच्छे से पढ़ायें और छात्र-छात्राएं अपने मातृभाषा ओड़िया में अधिक अंक हासिल करें. झारखंड राज्य में ओड़िया भाषा साहित्य के उत्थान के लिए उत्कल सम्मिलनी एवं ओड़िसा सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. उत्कल सम्मिलनी झारखंड के सरकार को एक हजार ओड़िया सरकारी शिक्षक देने कि मांग किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिला में एक हजार से ज्यादा ओड़िया गांव में ओड़िया भाषी अपना मातृभाषा ओड़िया से वंचित है. दिसंबर में उत्कल सम्मिलनी केंद्रीय समिति द्वारा स्थानीय सांसद, शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी. विशिष्ट अतिथि उत्कल सम्मिलनी केंद्रीय कोषाध्यक्ष विमल षाड़ंगी ने उत्कल सम्मिलनी ओड़िया शिक्षक को नियमित विद्यालय में उपस्थित होकर गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए कहा. उत्कल सम्मिलनी ओड़िया शिक्षकों को मासिक तीन हजार से बढ़ा कर पांच हजार रूपये मानदेय करने के लिए ओड़िसा सरकार को प्रस्ताव देने की बात कही. बैठक में उपाध्यक्ष अंबिका चरण दिक्षित, महासचिव पीके नंदा, रमेश प्रधान, श्रीधर प्रधान, उमा चरण प्रधान, पितवास प्रधान, कृष्णचंद्र प्रधान, पी कुंभकार, बृंदावती प्रधान, सुभद्रा मिस्त्री, आरती षाड़ंगी, रिना रानी गिरी, तिलोतमा दिक्षित, योशदो महतो, बासंती महतो, विद्यावती गिरी, दिप्तीलता गिरी, प्रतिभा प्रधान, सुनिता प्रधान समेत सोनुवा, चाइबासा, बंदगांव प्रखंड के ओड़िया शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
Comments are closed.