चाईबासा।
भारतीय जनता पार्टी प0 सिंहभूम की एक महत्वपूर्ण बैठक चाईबासा परिसदन में जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में विशेष रूप से जिला प्रभारी रामबाबू तिवारी उपस्थित हुए । इस बैठक में मुख्यतः माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का तीन दिवसीय प्रवास में झारखंड आगमन , झारखंड सरकार की 1000 दिन के उपलक्ष्य में होने वाली कार्यक्रम , कार्यविस्तार योजना के विषय मे विस्तार से चर्चा किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कहा – हमे आने वाला 2019 की चुनाव के लिये कमर कस कर तैयार रहना है । हमे सभी विंग जो बने है वो काफी महत्वपूर्ण भूमिका संगठन में निभा सकते है युवा मोर्चा , अनुसूचित जनजाति मोर्चा , पिछड़ा जाती मोर्चा , अनुसूचित जाति मोर्चा , महिला मोर्चा सभी आपमे क्षेत्र में कार्य करें , और पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें , सिंहभूम जिला को भाजपा मय बनाना है ।। जिला प्रभारी रामबाबू तिवारी ने कहा – जिन बूथों पर हमारी कमियां है उन बूथों पर अपना फोकस करे कार्यकर्ता । हमे 2019 की तैयारी पूर्ण रूप से रखनी है , एक बड़ी चुनौती है झारखंड में 60 + सीट जितनी है ।। झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा :- दायित्व जिम्मेदारी है । हमे जमीन पर जाकर कार्य करना होगा ,सभी बूथ अध्यक्ष को कार्य मे लगाना होगा , तभी 2019 का लक्ष्य को पाया जा सकता है । विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने के से जिम्मेवारी और बढ़ हटी है । इस बैठक को प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिड , पूर्व मंत्री बढकुंवर गागराई , जिला बिस सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडे ने भी संबोधित किया । बैठक में जिला उपाध्यक्ष अमित जयसवाल , जिला उपाध्यक्ष बिपिन पूर्ती , जिला महा मंत्री चुम्बरु चतोम्बा , जिला मीडिया प्रभारी दिनेश यादव , जिला कोषाध्यक्ष संजय अखाड़ा , गीता बलमुचू , सुखमती बिरुवा , रघुनाथ हेस्सा , दीपक प्रधान , ब्राजील सुंडी , सचिन पूर्ती , तरुण सवैया , पातर बलमुचू , मांगता गोप , तीर्थ जामुदा , ब्रजमोहन चतोम्बा , दुर्गा नाग , महेंद्र गोप , मधुसूदन तुबिड , अशोक पान , धीरज सिंह , अवनेश गुप्ता , शिवा बोदरा , प्रेम प्रधान , नारायण पड़िया , अनिल बुडिउली , ललित ठाकुर , सुमित शर्मा , साधुचरण बिरुवा , आदि उपस्थित थे
Comments are closed.