चक्रधरपुर:-
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में बुधवार की सुबह पांच बजे जीआरपी ने एक 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया ।
इस संबध में चक्रधरपुर जीआरपी थाना प्रभारी उमेश कुमार ¨सह ने बताया कि शव की तलाशी लेने पर आधार कार्ड से पता चला कि उक्त युवक का नाम सरबजीत नायक है। वह रायरंगपुर गोदिगन संपाखन मयूरभंज ओडिशा का निवासी है। उसके मोबाइल फोन पर आ रहे कॉल से उसके घर वालों को घटना की सूचना दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि वह सुबह पांच बजे प्लेटफार्म में टहलने के लिए गए थे। उस वक्त लोगों की भीड़ देख कर वह पहुंचे तो पता चला कि एक युवक कंबल ओढ कर सोया हुआ है। उसकी सांसे नहीं चल रही थी। रेलवे अस्पताल के डाक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने उक्त शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौप दिया है।
पुणे में राज मिस्त्री का काम करता था
मृतक के चचेरे भाई भीम सेन नायक ने बताया कि मृतक सरबजीत के घर में उसकी एक बूढी मां और एक बहन है। उसके पिता का देहांत काफी दिन पहले हो गया था। मृतक पुणे में राज मिस्त्री का काम करता था।
टायफाइड से हुई मौत
मृतक सरबजीत नायक के बैग से मिले डाक्टरी पुर्जो से पता चला कि कुछ सप्ताह पहले मृतक को टायफाइड हुई थी। वह टाइफाइड का इलाज करवा रहा था। इसलिए वह पुणे से अपने घर आ रहा था। ताकि उसके घर में उसकी देखभाल अच्छे से हो। टायफाइड के बढ़ जाने के कारण ही सरबजीत की मौत चक्रधरपुर स्टेशन में हो गई।
Comments are closed.