दर्जनों स्थानों पर शिविर कांवरियों को कराया जा रहा है भोजन से लेकर नाश्ता जलसेवा भी जारी *
चाईबासा।
तीसरी सोमवारी को जल चढ़ाने को लेकर बाबा महादेव साल धाम जाने वाले कांवरियों से सुनवा चक्रधरपुर बोल कर सड़क पूरी तरह से गेरुआ वस्त्र गेरुए रंग से पट गया है जगह-जगह शिविर लगाकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा की जा रही है कहीं चाय बिस्किट तो कहीं नाश्ता तो कहीं खिचड़ी तो कहीं भोजन की व्यवस्था की गई है बदनारा रेलवे फाटक वैद्य मारा रेलवे फाटक निश्चिंत पुर फुटबॉल मैदान दलाई केला फाटक दलाई केला फाटक एवं महादेवशाल धाम में पूरी तरह से व्यवस्था की गई है आज चक्रधरपुर से लेकर बाबा महादेवशाल धाम तक कांवरियों का जत्था जाने का सिलसिला सड़क पर दिखाई पड़ रहा है चक्रधरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शेष नारायण लाल सदानंद होता रामगोपाल जेना पंकज शर्मा हीरालाल पंडित परविंदर सिंह चौहान गुड्डू पंडित राजू कसेरा सुनील कुमार सहित काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता कांवरियों को सेवा करते दिखाई पड़े राजू कसेरा संजय पासवान, एंड टीम के द्वारा निश्चिंत पूर्व मैदान में बड़ा शिविर लगाकर कांवरियों को नाश्ता खिचड़ी की व्यवस्था कराई गई है जबकि दलाई फाटक में सामाजिक कार्यकर्ता चेतन अग्रवाल एंड टीम के द्वारा शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा की जा रही है
Comments are closed.