चाईबासा।
अमित शाह भूल गए है कि वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं बल्कि उनके उक्ति आर एसएस के मुख्य सर संचालक के मोड में है जो मनुवादी के पोषक है और जाति प्रथा को बढ़ावा दिया जाता है।यही वजह है कि अमित शाह राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को चतुर बनिया जैसे जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया है।जिसका निंदा कांग्रेस भवन चाईबासा में एक बैठक का आयोजन कर कांग्रेस जनों ने किया।और कांग्रेस जनों ने अफसोस जताते हुए कहा कि आरएसएस बीजेपी वास्तव में देश की गौरवमयी इतिहास से छेड़छाड़ कर अपभ्रंश करना चाहते हैं जो कांग्रेस के नेतृत्व में देश हित में की गई थी।इतिहासकारों ने ही खूब कहा है कि किसी भी व्यक्ति का इतिहासिक कृत्य को समाप्त करना है तो उनके कृत्य के बारे वेबुनियाद अनर्गल बयानबाजी कर दीजिये।अपने आप किसी भी महान व्यक्ति का इतिहास खंडित होने लगेगा।और बीजेपी आरएसएस के नेतागण इसी प्रयास में जुटे हुए है।महात्मा गाँधी की त्याग और तपस्या के साथ ही उनके सिद्धान्त और आदर्श का उल्लेख करते हुए विश्व का महान वैज्ञानिक आइंस्टाईन ने महात्मा गाँधी के बारे में कहे हैं कि किसी दिन इस धरती पर व्यक्ति भूल जायेंगें कि महात्मा गाँधी हमारे जैसे एक हांड-मांस वाले व्यक्ति थे।और लगता है बीजेपी वाले इसी मनोवृति को देश दुनिया में प्रचारित करने का सुभारंभ कर रहे है जो दुःसाहस ही कहा जा सकता है।बीजेपी अध्य्क्ष श्री अमित शाह की जाति सूचक उक्ति का निंदा करने वाले कांग्रेस जनों में जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु , जिला वरीय उपाध्यक्ष राहुल आदित्य , जिला सचिव त्रिशानु राय , जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सामड , प्रखण्ड अध्यक्ष मंगल मुर्मू , संजय बिरुवा , बामिया बारी ,तुराम बिरुली , मुकेश हेस्सा , प्रमोद कुमार गोप , संदीप सन्नी देवगम , महेन्द्र जामुदा , अविनाश कोड़ा , शैलेन्द्र बोदरा , शंकर गागराई , सुशिल कुमार दास व अन्य शामिल थे ।
Comments are closed.