चाईबासा-उत्कल सम्मेलनी पूर्वी सिंहभूम शाखा के महासचिव रबिन्द्र कुमार मिश्र एवं कार्यकारी सदस्य जयराम दासपात्र ने चक्रधरपुर जा कर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मूख्य रूप से ओड़िआ शिक्षा प्राप्त करनें आ रहे कठिनाईओ के बारे में चर्चा की गई । चर्चा के दौरान श्री षाडंगी ने बताया कि ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री दास एवं गण शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा एवं उत्कल सम्मेलनी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ गुरु प्रसाद महांती तथा महासचिव अदेत्य पात्रा से झारखंड में ओड़िआ शिक्षा के बारे में उनकी बातें हो चुका है । झारखंड के शिक्षा सचिव से भी उनका काफी चर्चा इस बाबत में हो चूका है तथा जल्द ही झारखंड के सभी ओड़िआ बिद्यालयों में ओड़िआ किताबों के साथ साथ ओड़िआ शिक्षकों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा । यहाँ के निजी ओड़िआ बिद्यालयों में भी किस तरह ओड़िआ किताबों का वितरण किया जाएगा इस पर भी चर्चा की गई । कक्षा एक एवं कक्षा दो तक की ओड़िआ अनुवाद पुस्तकें सभी ओड़िआ बिद्यालयों में मुहैया करा दिया गया है तथा इस वर्ष कक्षा तीन से लेकर कक्षा दस तक के किताबों की ओड़िआ अनुवाद करा लिया जाएगा ।
Comments are closed.