चाईबासा।
कोल्हान रेंज के डीआईजी कुलदीप कुमार द्विवेदी ने शनिवार को डीआईजी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान डीआईजी श्री द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 6 माह में कोल्हान के तीनों जिलों में अपराध हुआ नक्सली गतिविधि के रोकथाम एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों समेत कुल 27 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। वही पश्चिमी सिंहभूम जिले से कुल 5 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें चाईबासा हेड क्वार्टर डीएसपी प्रकाश सोय, जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज झा,झीकपानी थाना प्रभारी सत्यनारायण लाल, टोंटो थाना प्रभारी राजेंद्र मुंडा मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह शामिल है।डीआईजी श्री द्विवेदी ने कहा कि विगत दिनों तालाबुरु मैं हुए दुष्कर्म के घटना के मामले में पुलिस द्वारा मात्र 8 घंटे के भीतर मामले के उद्भेदन के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। इसके लिए पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।
Comments are closed.