चाईबासा।
शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा ने प्रखंड कार्यालय कुमारडुंगी के सहयोग से आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुमारडुंगी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामों में शौचालय का उपयोग व स्वच्छता पर आधारित प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक “अपनी सुरक्षा अपने हाथ” का मंचन कर ग्रामीणों को जागरुक करने का प्रयास किया । प्रस्तुत नाटक के माध्यम से सृष्टि चाईबासा के कलाकारों ने शौचालय उपयोग न करने से होने वाली परेशानी को दर्शाया एवं शौचालय उपयोग करने के से क्या लाभ है उसकी जानकारियां दी । प्रस्तुत नाटक में प्रकाश कुमार गुप्ता , शिव लाल शर्मा , पप्पू मछुआ, सोनू कुमार और छवि शांडिल अपनी अपनी भूमिका को निभाई । आज के कार्यक्रम में स्कूल बच्चों के द्वारा स्वच्छता रैली और हाथ धुलाई के कार्यक्रम भी हुए।
Comments are closed.