चतरा।

सरिया थाना क्षेत्र के कसियाडीह गाँव में मंगलवार की शाम लगभग 5:30बजे ठनका गिरने से चार छात्रों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। घायलों के इलाज हेतु परिजनों द्वारा स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया। बताया जाता है कि सभी छात्र कसियाडीह-मुंडरो गाँव के बीच स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच मौसम में बदलाव हो गया। हल्की बारिश के बीच बज्रपात हो गया जिससे मोहमद हसन(7) साहिल अंसारी(10) उम्र फारूक(10)तथा आसिफ अंसारी (12)वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि क्रिकेट खेल रहे अन्य बच्चे सुरक्षित हैं। घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। सूचना मिलते ही गाँव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को उचित इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है। जबकि मृतक के पारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह तथा अंचलाधिकारी अब्दुस्समद मौके पर पहुंचे,