चतरा।जिले के प्रतापपुर प्रखंड के लिप्दा नदी पर हो रहे पल निर्माण में लगे मशीनों को उग्रवादियों के द्वारा रात लग भग 12 की संख्या में नकाब पॉश हथियार बन्द उग्रवादियों ने आते के साथ सभी वाहन चालक को अपने कब्जा में कर ठीकेदार को खोज रहा था भोला मुंशी के अनुसार करोड़ो का छति बताया जा रहा है ।
स्टोर रूम से डीजल निकाल कर लगे वाहन हाइड्रा पोकलेन पाइलिंग एवं ट्रेक्टर में आग लगा कर चलते बना वे सभी अपने को पार्टी का सदशय बता रहे थे
घटना किस संगठन द्वारा किया गया है ये स्पष्ट नही हो पाया है ।
Comments are closed.