चतरा ।
टंडवा कोल नगरी के मगध कोल परियोजना में उग्रवादियों ने किया हमला किया। इस दौरान उग्रवादियो ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।घटना के समय 15-20 की संख्या मे नक्सली आए थे।
जलने का वाले सभी वाहन वीपीआर कंपनी के है। हालकि किसी उग्रवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नही ली है।वही आशंका व्यक्त की जा रही है कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन ने दिया घटना को अंजाम दिया गया है। और कंपनी के द्वारा उग्रवादियो को लेवी नही दिए जाने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है।
वही पुलिस घटनासथल पहुच कर मामले की छानबीन कर रही है।और नक्सलियो को पकड़ने के जगह जगह छापामारी कर रही है।
Comments are closed.