चक्रधरपुर-नगर पर्षद के चेयरमैन केडी साह ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद गिलुआ के समक्ष रखी चक्रधरपुर को जिला बनाने की मांग
गिलुआ ने कहा क्या हो सकता है सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है
******
चक्रधरपुर
चक्रधरपुर को जिला बनाने की मांग चक्रधरपुर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्णदेव सह ने प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष व सिंहभूम
के सांसद लक्ष्मण गिलुवा के समक्ष रखी ।श्री गिलुआ ने कहा सरकार इस दिशा में काम कर रही है क्षेत्र की जानकारी लेकर इस दिशा में आगे कार्रवाई होगी इसके पहले कराईकेला छोटा नगरा और टोकलो को अलग प्रखंड बनाने की कार्रवाई होगी उसके बाद ही जिला पर मामला आगे बढ़ेगा हालांकि प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष श्री गिरवा ने कहा कि चक्रधरपुर को सही मायने में वर्तमान भौगोलिक स्थिति के अनुरूप जिला बनाना आवश्यक है इस मामले को लेकर वह राज्य के मुख्यमंत्री से भी वार्ता किए हैं पर पहले चक्रधरपुर से अलग कर टोकलो को अलग प्रखंड छोटा नगरा व कराईकेला अलग प्रखंड व मनोहरपुर को जिला अनुमंडल बनाने हेतु मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गई है।
Comments are closed.