चक्रधरपुर।
नगर परिषद के चेयरमैन कृष्णदेव साह के हस्तक्षेप के बाद पोटका में अब 3 पीसीसी सड़क लगभग 450 फिट का निर्माण होगा। स्थानीय लोगो के लिए ये पथ महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
रविवार को नगर परिषद के चेयरमैन केडी साह प्रभारी सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा वार्ड पार्षद नंदू बारला मस्जिद के समीप एक मोहल्ला में पहुंचे थे।
रविवार को तीनों साथ जहां पर आपस में पड़ोसियों के हुए विवाद के कारण नगर परिषद से स्वीकृत पीसीसी पथ का निर्माण नहीं हो रहा था दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति और सहमति बनी और कल से सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ होगा नगर परिषद के चेयरमैन कृष्णदेव शाह ने कहा कि पूरे नगर में विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है आम जनता की समस्याओं का समाधान की दिशा में लगातार कार्य की जा रही है जहां भी छोटे-मोटे विवाद है उसका समाधान भी तत्काल किया जा रहा है इस अवसर पर अजित सिंह,ताज आलम,रमेश सरदार,रमेश बाजरा आदि मौजूद थे।
Comments are closed.