चक्रधरपुर-घूम घूम कर रात को अनुमंडल अस्पताल व रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबो के बीच कम्बल बांटे चेयरमेन केडी साह
चक्रधरपुर।
सोमवार को रात में घूम घूम कर गरीबों को कम्बल का वितरण किये इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल से कम्बल का वितरण कार्य शुरू किए इसके बाद स्टेशन इलाके गए।जरूरत मन्दो के बीच घूम घूम कर कम्बल बाटने से लोगी ने चेयरमैन की प्रशसा किये ।इस अवसर पर
Comments are closed.