गोड्डा।
गोड्डा के हरिपुर गरबन्ना गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही पति ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों की पहचान मृतक पूजा देवी (28) व घायल पति प्रवीण कुमार मंडल के रूप में हुई है प्रवीण फौज से सेवानिवृत्त है।
पुलिस के अनुसार आपसी अनबन के बाद प्रवीण ने पत्नी के सिर में गोली मार दी. इसके बाद खुद भी गले में गोली मार ली. इलाज के क्रम में पूजा की मौत हो गयी. वहीं प्रवीण को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।
हालांकि प्रवीण को गोली आर पार हो गयी है. गोड्डा सदर अस्पताल में घायलों का प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में पत्नी पूजा की मौत हो गयी।
