गोड्डा।
जिले में पथरगामा थाना अंतर्गत सब्जी मंडी में बीती रात अचानक आग लग गई।इस आगजनी मे 25-30 दुकाने जल कर राख हो गई।वही आग बुझाने के क्ररम मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया है।जिसका इलाज स्थानिय स्वास्थथय केन्द्र मे किया जा रहा है। आग कैसे लगी उसका कारण पता नही चल पाया है।
Comments are closed.