मणी भाई
गोड्डा।
अडानी के खिलाफ चलाया जा रहा जनांदोलन लगातार तेज़ होता जा रहा है, जमीन बचाओ संघर्ष समिति के दर्जनों अनशनकारी अपनी वाजिब मांग पर अड़े हुए हैं, आमरण अनशन पर दर्जनों रैयतों के साथ विधायक प्रदीप यादव भी पिछले दो दिनों से अनशन पर साथ-साथ हैं, वहीं पूरे प्रदेश से इस जनआंदोलन को समर्थन मिलता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल (झारखंड) भी आंदोलन को तेज करने के लिए जमीन बचाओ संघर्ष समिति का साथ देने गोड्डा आ रहे हैं। विभागीय सूचना के अनुसार झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल अनशन के तीसरे दिन गोड्डा आ रहे हैं। जानकारी हो कि प्रस्तावित अडानी पावर प्लांट के खिलाफ पिछले 4 महीने से लगातार जनांदोलन चलाया जा रहा है। जल, जंगल, जमीन बचाने की कवायद तेज है, साथ ही गैर लोकतांत्रिक तरीके से कराई गई जनसुनवाई को रद्द कराने की मांग लगातार जारी है।
Comments are closed.