गोडडा-23अगस्त को गोड्डा में सीएम का आगमन, कई योजना का करेंगे शिलान्यास

106
AD POST

गोड्डा ।

AD POST

जिले के पोड़ैयाहाट में जल्द ही सीएम का आगमन होने को है। मुख्यमंत्री रघुवर दास के गोड्डा आगमन की तैयारी जारी है। कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम सीमा पर है। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास गोड्डा कॉलेज के आडिटोरियम में प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। कार्यक्रम स्थल पर स्टेज सहित अन्य काम शुरू कर दी गई है। 24 अगस्त को पोड़ैयाहाट प्रखंड के अगियामोड़ मैदान में “सरकार आपके द्वार”कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमें मुख्य सचिव के अलावा आलाधिकारी उपस्थित होंगे और समस्याओं से रूबरू होंगे। तैयारी का जायजा लेने के लिए एसडीओ सौरभ नारायण सिन्हा ने रविवार को संबधित जगहों का निरीक्षण किया। मुख्यालय डीएसपी बबन साह, नगर थाना प्रभारी आदि ने गोड्डा कॉलेज का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के पथरगामा प्रखंड के बोहा गांव जाने की भी उम्मीद है। इस गांव को सांसद निशिकांत दुबे ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा इन योजनाओं की सूची बनाई जा रही है। रांची से अबतक कार्यक्रम का ब्योरा नहीं प्राप्त हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साह है। भाजपा नेता चमकलाल मंडल, दिलीप जायसवाल, सुशील रूज सहित दर्जनों नेता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं। 23 अगस्त को गोड्डा जिले की कई योजनाओ पर लगेगी मुहर।जनता को इन्तजार, प्रदेश में गोड्डा का भी नाम हो ऊँचा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More