गिरिडीह ।जिले के धनवार थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक घर से माँ सहित उसके तीन मासूमों के शव बरामद किये है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैली हैा घटना नीमाडीह गांव की हैा बताया गया कि मनोवर अंसारी की पत्नी जूवेदा खातुन और तीन लड़के क्रमशः सात साल ,नौ साल ,और ग्यारह साल तीनो लड़के का शव घर के कूए से निकाल कर घर वाले आधीरात में ही घर में २रवकर फरार होगये।जिसे पुलिस ने आज सुबह कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा। एक और जहा घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार है वही मृतका के मयके वालों ने घनवार थाने में आवेदन देकर दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर ह्त्या करने और फीर लाश को कूए में फेकने का आरोप लगाया हैI घटना के बाद जहा पुलिस पूरे मामले की जाच में जुटी है वही हदृय विदारक इस धटना से पूरे गांव में मातम का माहोल व्याप्त हैा कोइ भी कुछ भी बताने से परहेज कर२हा हैा वही चर्चा हे कि पहले से परिवारिक विवाद था।जिसके कारण य५ घटना हुई है। घनवार थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने कहा कि शीघ्र ही दोषी पकडे जायेगे
Comments are closed.