गिरिडीह।डुमूरी थाना अंतर्गत मंझलाडीह बाजार में दो होटलों में अवैध नकली विदेशी शराब छापेमारी की गई,शुक्रवार को विभाग के द्वारा विशेष शराब छपामारी अभियान उत्पाद अधीक्षक अवधेश सिंह के निर्देशानुसार लगातार अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है,उत्पाद टीम के द्वारा गठित टीम के द्वारा राजेंद्र मंडल के दुकान से 1 पेटी 9 लीटर अवैध नकली विदेशी शराब बरामद किया गया, दूसरा रंजीत कुमार मंडल के दुकान से 3 पेटी 27 लीटर अवैध नकली विदेशी शराब बरामद किया गया,तीसरा तेलखरा के एक होटल से छापेमारी कर होटल से 30 लीटर अवैध महुआ शराब पकड़ा गया,मौके से 3 गिरफ्तार अभियुक्तों को विभाग के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी,मौके पर उत्पाद विभाग के गठित छापेमारी दल में त्रिपुरारि कुमार एस.आई,ललित सोरेन,एस.आई, बैजनाथ उरांव एस.आई,अनूप कुमार एस.आई, हवलदार अजय सिंह, एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे
Comments are closed.