राहुल राज
गया ।
विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघड़ीटाड बाइपास के पास रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेन्द्र का शव सोमवार की सुबह अधजली हालत में मालीया बागीचा में फेंका हुआ मिला। घरवालों का आरोप है कि चाचा ने ही जमीन विवाद में उसकी हत्या की है।
घटना के बाद से चाचा का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार है। चाउमीन की दुकान चलाने वाले धर्मेन्द्र को रविवार की रात किसी ने फोन कर बुलाया था। सोमवार की सुबह उनका शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि पहले गला दबाकर धर्मेन्द्र की हत्या की गई है। फिर शव को पेट्रोल या किरासन तेल डालकर जलाने की कोशिश हुई है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने घुघड़ीटाड बाइपास जाम कर आगजनी की। तीन घंटे तक जाम रखा। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी और कई थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया जा सका। घरवालों ने बताया कि धर्मेन्द्र की शादी साल 2011 में हुई थी। उनका तीन साल का एक बेटा है।
Comments are closed.