वजीरगंज( गया )।
प्रखण्ड के महुगाईन पंचायत अंतर्गत् रसलपुर महादलित टोले में मंगलवार की दोपहर एक मिट्टी फूस से बना मकान जलकर राख हो गया। पीड़ित गृहस्वामी अरूण राजवंशी की पत्नी सुगिया देवी ने बताया कि वह घर में बाल – बच्चों को सुलाकर घर के बाहर बैठी थी, तभी घर से आग की लपटें उठने लगी, जिसे देखकर मैनें शोर मचाकर इसकी जानकारी गांव वालों को दी। सभी ग्रामीणों के सहयोग से घर के अन्दर से सो रहे दोनों बच्चों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन जब तक आग पर काबु पाया जा सका, तब तक घर में रखे कपड़े, अनाज, बिस्तर, पलंग, नकदी एवं जेवर सहीत सब कुछ जलकर राख हो गया। सुगिया ने बताया कि उसके पति एवं सास – ससुर सभी जीवकोपार्जन के लिये राज्य से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। सीओ निरज कुमार सेठ ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिली है, जिसकी जांच कर पीड़ित को तत्काल आवश्यक सहायता मुहैया कराने का प्रयास किया जायगा एवं नकुसान की भरपाई के लिये आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी जायगी।
Comments are closed.