खूंटी ।
ओकरा पंचायत की मुखिया पुष्पा भेंगरा को गोली मारने के आरोप में पांच आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से एक बंदूक और एक पिस्तौल बरामद हुआ है. तोरपा थाने से संपर्क कर पुलिस खूंटी थाना में चारों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार मुहल्ले के एक मकान पर चढ़कर छुपे चारों को मुहल्लावासियों ने आवाज सुनकर चारों तरफ से घेरा और थाना को सूचित किया. खबर मिलते ही थाना प्रभारी अहमद अली बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
चारों शराब के नशे में थे और स्वीकार किया की किसी महिला को गोली मारकर भागे हैं और मोहना टोली के एक मकान के छत पर चढ़कर छुपे थे. चारों तोरपा थाना क्षेत्र के पंडरा (अंगराबाडी के समीप) गांव के बताये जाते हैं
आपको बताते चलें कि आज ही तोरपा अंतर्गत ओकड़ा पंचायत की मुखिया पुष्पा भेंगरा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया, जिसे काफी गंभीर हालत में रिम्स ले जाया गया. बताया जाता है की चारों ने इस वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
Comments are closed.