बी.जे.एन.एन.ब्यूरो,कोलकाता ,19 जून
ज्योतिषियों की सामाजिक संस्था कलकत्ता स्थित एस्ट्रोलॉजी एंड एस्ट्रोलॉजर्स द्वारा आगामी ३० जुलाई को बी.ए.कम्युनिटी हॉल,साल्ट लेक,कलकत्ता में पूर्वाह्न १० बजे से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि ज्योतिषियों द्वारा पहली बार बंगाल की राजधानी में रक्त दान का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बड़ी संख्या में ज्योतिषियों,शुभचिंतकों और आम जनों से रक्त दान कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.रक्त दान के इच्छुक व्यक्ति ३० जुलाई को सुबह १० बजे सीधे रक्त दान कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर इस पुनीत कार्य में शामिल हो सकते है.
Prev Post
Comments are closed.