कोडरमा। यहां के तिलैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजसू नेता संजय यादव के पुराने आवास पर अवैध शराब की बड़ी खेप रखी गई है। इसी सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
एसपी सुरेंद्र झा के नेतृत्व में आज सुबह बिशनपुर रोड स्थित संजय यादव के पुराने आवास पर छापेमारी की गई। जहां करीब 4000 अवैध शराब की पेटियां जब्त की गई। शराब की पेटियां पुआल से ढंक कर छिपाई गई थी।
बताते चलें कि बीते 14 जनवरी को बिहार पुलिस ने कोडरमा स्थित संजय यादव के घर पर छापेमारी कर अवैध शराब की भारी मात्रा बरामद की थी। इसके बाद से पुलिस लगातार इस कार्यवाई में जुटी हुई है।
Comments are closed.