दिलीप अध्यक्ष और महावीर पंडित बने सचिव
कुंतलेश पाण्डेय
कोडरमा:प्रजापति कुम्हार महासंघ जिला इकाई की बैठक 2 जून के होटल एमआर में हुई। इसकी अध्यक्षता डॉ. नरेश कुमार पंडित ने की। बैठक में जिला कमेटी का चुनाव भ्ज्ञी हुआ जिसमें दिलीप पंडित को अध्यक्ष, जीवलाल पंथ्डत और भुवनेश्वर पंडित को उपाध्यक्ष, रिटायर्ड जज महावीर पंडित सचिव, डॉ. नरेश कुमार पंडित कोषाध्यक्ष, महामंत्री छट्टु र्पंडत, राज पंडित मीडिया प्रभारी और अजीत पंडित को प्रवक्ता के रुप में चुना गया। वहीं कामिनी देवी को महिला मोर्चा का अध्यक्ष के रुप में चुना गया है। जबकि दीपक पंडित का संगठन मंत्री, लोचन पंडित को कानूनी सलाहकार बनाया गया है। मनोहर राम, दुर्गा राम, रामवचन और प्रकाश पंडित को संरक्षक के रुप में चुना गया है। इस मौके पर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र महतो और प्रदेश महामंत्री बैजनाथ महतो चुनाव पर्यवेक्षक सह मुख्य अतिथि के रुप में थे। अतिथियों ने संगठन को सबल बनाने पर जोर दिया। बैठक में 25 और 26 जून को रांची में आयोजित राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम को रिटायर्ड जज महावीर कुमार, छट्टू पंडित, डॉ. नरेश कुमार पंडित, जीवलाल पंडित और लोचन पंडित ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार आजाद और धन्यवाद ज्ञापन रिटायर्ड जज महावीर कुमार ने किया। इस मौके पर दिलीप पंडित, भोला पंडित, प्रकाश पंडित, केदार पंडित, विजय पंडित, कृष्णा पंडित, मनोज पंडित, अशोक चक्रम, दीपक पंडित और गोविंद पंडित समेत कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.