बैठक में कई निर्णय
कोडरमा।डोमचाच प्रखंड भाग दो के जिला परिषद सद्स्य शांति प्रिया ने बारह पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि गण कि योजनाओं से सम्बंधीत समीक्षा बैठक बुलायी जिसमे योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए राशन कार्ड कि समुचित व्यवस्था कैसे हो पेय जल समस्या कैसे दुर हो इस पर सभी मुखिया प्रतिनिधि ने अपनी अपनी बात रखने के साथ समस्याओं से अवगत कराया बैठक कि अध्यक्षता करते हुवे जिला परिषद ने कहा योजनाओं को धरातल पर उतार कार्य को गति देने हेतु प्रतिनिधिगण को महीने मे एक बार बैठक कर अपने अपने पंचायत मे चल रहे कार्य पर चर्चा करे साथ ही बताया डोमचाच प्रखंड मे पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर 23 करोड़ लगभग फंड आया है उपस्थति मुखिया गण ने समस्याओं के और ध्यान आकर्षित कराते हुवे कहा कुछ विद्यालय शिछको कि कमी झेल रहा है राशन कार्ड सबों का अभी तक नही बना नाली सड़क समस्या के साथ पर्यावरण कि बिगड़ती समस्या को भी आपस मे रख कर इसका निराकरण कैसे हो इसपर मंथन किया बैठक का संचालन राजेंद्र मुखिया ने किया इस मौके पर मुखिया मेघालाल सिंह, सिकंदर साव, सुशीला देवी ,पुष्पा देवी, सीता देवी ,हरी यादव, राजेंद्र मेहता ,कुमुद देवी ,सुभद्रा देवी, संगीता देवी, गीता देवी ,संजय कुमार पासवान, आदर्श कुमार पासवान, राजेश मेहता ,विश्वनाथ पासवान, आशीश मेहता, रामदेव पासवान ,संदीप कुमार आदि मौजूद थे
Comments are closed.