कोडरमा-केटीपीएस मामले में झाविमो ने सीबीआई जांच कराने की मांग दोहराई

87
AD POST

झाविमों नें प्रेसवार्ता कर भाजपा सांसद व विधायक पर जमकर बरसे
भाजपा सांसद व विधायक ने ऐषपौंड निर्माण के नाम पर डीवीसी से साठगांठ कर ग्रामिणों को ठगा है – JVM

AD POST

कुंतलेश पांडेय

कोडरमा: कोडरमा थर्मल पाॅवर स्टेषन,बांझेडीह प्रोजेक्ट में स्थानिय संासद डाॅ. रविन्द्र कुमार राय और वर्तमान विधायक प्रो. जानकी यादव नें डीवीसी के साथ सांठगांठ कर ग्रामिणों को ठगा है। विस्थापितों के दर्द को दरकिनार कर अपने नीजि लाभ के लिए ग्रामिणों का इस्तेमाल किया है। ऐषपौंड निर्माण के नाम पर बरकट्ठा विधायक व डीवीसी के बीच गुप्त डील का पर्दाफाष होना जरुरी हो गया है। उक्त बातें झाविमों के केन्द्रीय महासचिव खालीद खलील नें चाराडीह स्थित अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। झाविमों महासचिव श्री खालीद नें भाजपा के सांसद व क्षेत्र के विधायक पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की इन दोनों नें मिलकर ग्रामिणों एंव विस्थापित परिवारों के नाम पर डीवीसी को अपना जमीर बेंच दिया है। उन्होनें कहा की बांझेडीह पाॅवर प्लांट में भाजपा नेताओं के कालगुजारियों से क्षेत्र के लोग वाकिफ है। उन्होनें कहा की प्लांट में कई प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर तत्कालिन डीसी षिवषंकर तिवारी नें सीबीआई जांच करानें को लेकर अनुषंसा किया था। लेकिन सरकार सीअीआई जांच से हमेषा अपने आप को दूर रखा। झाविमों नें मांग किया कि प्लांट स्थापना से लेकर अबतक विभिन्न कार्यो का सीबीआई जांच कराया जाना चाहिए। सीबीआई जांच में प्लांट के नाम पर गरीबों को ठगकर मालामाल होने वाले की एक एक परत सामने आ जायेगी। झाविमों केन्द्रीय महासचिव श्री खालीद ने कहा की बांझेडीह पाॅवर प्लांट के तहत करियावां में ऐषपौंड निर्माण जबरन बिना ग्रामिणों की सहमति के कराया जा रहा है। झाविमो की टीम नें मामले को लेकर जानकारी प्राप्त किया है। ग्रामिणों का विरोध वाजिब व न्यायसंगत है। झाविमो करियावां के ग्रामिणों समेत सभी 32 गांवो के विस्थापितों के साथ है,डीवीसी के वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन के साथ साथ कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी। उन्होनें कहा की ऐषपौंड निर्माण के नाम पर हरे भरे पेड़ काटे जा रहे है,ग्रामिणों में अपने जीवन को लेकर बढ़ रही असुरक्षा की भावना पर प्रषासन व सरकार सुन नही रही। ऐसे में झाविमों ग्रामिणों के साथ मिलकर मानवाधिकार आयोग से लेकर एनजीटी और कोर्ट का दरवाजा भी खटखटायेगी। ऐषपौंड निर्माण के विरोध कर रहें ग्रामिणों से पार्टी सुप्रिमो सह पूर्व मुख्यमंत्री 5 जून को करियावां में किसानो व ग्रामिणों से हालात का जायजा लेगें वही ग्रामिणों के आंदोलन में षिरकत भी करेगें। उन्होनें कहा की करियावां में आयोजित महाधरना में झाविमो के अलावे अन्य राजनीतिक पार्टियो को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होनें एंषपौंड निर्माण के विरोध करने वाली सभी संगठनों को ग्रामिणों के आंदोलन को सषक्त बनाने का आह्वान किया।
ऐषपौंड निर्माण ग्रामिणों के जान पर आ बन पड़ी है – ग्रामीण
करियावां के ग्रामिण अर्जुन सिंह नें कहा की ऐषपौंड निर्माण ग्रामिणों के जान पर आ बन पड़ी है। प्लांट के स्थापना से लेकर सत्ता के नषे में चुर सत्ताधारी दल नें ग्रामिणों को केवल छलने का काम किया है। करियावां समेंत 32 विस्थापित गांवों में विकास का नया स्वरुप का सपना दिखाकर ग्रामिणों को गुमराह कर जमीन छीन लिया। अब ऐषपौंड का निर्माण कर प्रदुषण फैलाकर जिंदगी समाप्त करनें पर तुली हुई है। उन्होनें कहा की पूर्नविस्थापन नीति को लागू नही किया जा रहा है। उन्होनें कहा की ग्रामिणों की साफ मंाग है कि ऐषपौंड निर्माण के लिए सरकार हठधर्मिता पर आ ही गई है,तो समुचे गांव का स्थानापन्न कहीं और कर दे। डीवीसी और सरकार मिलकर जनता के साथ अन्याय कर ऐषपौंड निर्माण कर प्रदुषण फैलाकर ग्रामिणों की जान लेने पर आमदा हो गई है। लेकिन कानून में सभी नागरिकों को जीने का अधिकार प्राप्त है। ग्रामिण अपने मां,मांटी और बेहतर भविष्य के लिए राजनैतिक,सामजिक व कानूनी लड़ाई जारी रखेगी। प्रेस वार्ता में झाविमो के जिलाध्यक्ष बेदू साव, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,नगर अध्यक्ष अरषद खान,पोखराज राणा,सिकंदर यादव,धानेश्वर ,मो.मोफ्फदी,ईष्वर यादव,बालेष्वर यादव समेत दर्जनो ग्रामिण उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More