कुतलैश पाण्डेय
कोडरमा।
डोमचाच थाना अन्तर्गत बगडो, बगरीडीह, पंचायत सेवक आनंद देव यादव को बगरीडीह पंचायत मे भ्रष्टाचार निरोधक टीम हजारीबाग ने दो हजार घुस लेते धर दबोचा एवं अपने साथ ले गये,
आवेदक रिजवाना खातून पति सिकंदर अली बगरीडीह निवासी के अनुसार अपने चार बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये पंचायत सेवक से सम्पर्क की थी परंतु पंचायत सेवक चार माह से रोज़ रकम की माँग करता था आवेदिका पंचायत सेवक को अनुरोध कर के थक चुकी और भ्रष्टाचार निरोधक टीम को ख़बर कर दी जिसके बाद उसकी गिरफतारी हुई, वही दूसरी ओर दो दिन पूर्व इंसपेक्टर रामकांत तिवारी ने स्कूल शिक्षक बन कर मामले का पूरा सच जान भी चुके थे आज की इस कारवाई मे महिला डिएसपी भी साथ मौके पर मौजूद रही !डोमचाच थाना अन्तर्गत बगडो, बगरीडीह, पंचायत सेवक आनंद देव यादव को बगरीडीह पंचायत मे भ्रष्टाचार निरोधक टीम हजारीबाग ने दो हजार घुस लेते धर दबोचा एवं अपने साथ ले गये,
आवेदक रिजवाना खातून पति सिकंदर अली बगरीडीह निवासी के अनुसार अपने चार बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये पंचायत सेवक से सम्पर्क की थी परंतु पंचायत सेवक चार माह से रोज़ रकम की माँग करता था आवेदिका पंचायत सेवक को अनुरोध कर के थक चुकी और भ्रष्टाचार निरोधक टीम को ख़बर कर दी जिसके बाद उसकी गिरफतारी हुई, वही दूसरी ओर दो दिन पूर्व इंसपेक्टर रामकांत तिवारी ने स्कूल शिक्षक बन कर मामले का पूरा सच जान भी चुके थे आज की इस कारवाई मे महिला डिएसपी भी साथ मौके पर मौजूद रही ।
Comments are closed.