कर्नाटक : भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद के लिये शपथ ग्रहण किया । शपथ ग्रहन करने के पुर्व सुबह राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलने राज भवन गये थे और कनार्टक में सरकार बनाने का दावा पेश किया था इसके पुर्व गुरूवार को येदियुरप्पा दिल्ली में अमित शाह और नडडा से मिले थे और शपथ ग्रहन किया ।उन्होने कहा कि वे सोमवार को बहुमत साबित करेगें इसके बाद फाइनेंस बिल पास होगा ।और जरूरत पडी तो कल दिल्ली जाउगां और इसके बाद निर्णय लुगां। राज्य में भले ही सबकुछ भाजपा के तरफ हो पर अभी भी मुश्किले कम नही हुई है येदुयुरप्पा को 31 जुलाई को सदन में बहुमत साबित करन होगा ।
Comments are closed.