संवाददाता.जमशेदपुर,04 जनवरी
जमशेदपुर के जादूगोड़ा के चिटफंड किंग कमल सिंह के गिरफ्तारी की मांग को लेकर यूसील नरवा पहाड़ स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार को राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ कमेटी की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बडे बडे चिटफंड कंपनी को प्रशासन द्वारा पकड़ा जा रहा है तो कमल सिंह किस खेत की मुली है तो अब तक प्रशासन के गिरीफत में नहीं आ रहा है। यह संघ गांव गांव में जाकर निवेशको को एकजूट करने का काम करेगें और कमल सिंह के विरूद्व मंे आंदोलन करके प्रशासन पर दवाव बनाएगें की जल्द से जल्द कमल सिंह को गिरफ्तार करें। निवेशको ने कहा कि कमल सिंह के विरोध में शांतिपूर्वक अंादोलन करेगें। इसमें धरना, रैली, भुख हड़ताल आदि शामिल रहेगें। अगली बैठक जादूगोड़ा सीआईएसएफ में 11 जनवरी को बैठक करने का फैसला लिया है।
ये थे शामिल
प्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार, एसके झां, राज नारायण प्रसाद, एसएन प्रसाद, ए प्रसाद, हरी दास, प्रमिला दत्ता, जेसी सिंह, डीएन मंडल, सूधीर दास, सुबल सिंह, सीएस पंडित, एम हो, आर बी महतो, टीपी नंदी, आर शर्मा, सुवीर हांसदा, अमीत करूवा, आदि शामिल थे।
Comments are closed.